टेक्नोलॉजी और आधुनिकता ने सच में हमारी life बहुत आसान बना दी है। अब रास्ता भटक जाने पर या किसी नई location तक पहुंचने के लिए कोई भी Physical Maps use नहीं करता। हर कोई अपने smartphones पर सीधा Google Maps open करते है।
Google Maps आपको न केवल सही location तक आसानी से पंहुचा देता है बल्कि आपके साधन के मुताबिक आपको सबसे shortest route भी suggest करता है। और केवल आम आदमी इस app को use नहीं करते बल्कि Uber, Ola, Swiggy जैसे और भी कई companies बेहतर navigation के लिए Google Maps का ही इस्तेमाल करते है।
2005 में Google ने इस app को launch किया था और इस महीने 15 साल पुरे होने पर ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ Google ने इसमें कई नए features भी add किए है।
15 साल पुरे करने पर Google के CEO Sundar Pichai ने Twitter पे अपने Tweet में कहा की, “Happy 15th Birthday @GoogleMaps! Reflecting today on some of the ways it’s been helpful to me, from getting around more easily to finding a good veggie burrito wherever I am:) Thanks to the support of our users, Maps keeps getting more helpful every day।”
उन्होंने एक Blog भी लिखा है जिसमे उन्होंने बताया है कि कैसे Google Maps ने उनकी और बाकि users कि life आसान कि है और कैसे जरुरत पड़ने पर हमेशा साथ निभाया है। Blog में Sundar Pichai ने अपनी कुछ पसंदीदा जगह के बारे में लिखा है जो उन्हें Google Maps कि मदद से मिली।
15वें जन्मदिन पर तौफे के तौर पर Google Maps को एक नया Logo मिला है और साथ ही कुछ नए features भी add किए गए है।
Google Maps का नया logo बाकि Google Icons कि तरह ही colorful है। Maps के लिए पिछले logo में हरे, नीले, पीले और लाल रंगों के साथ Google के प्रतिष्ठित “G” का उपयोग एक छोटे से Map और location pin को अनुकरण करने के लिए किया था।
वह पिछला आइकन Google द्वारा वर्तमान में उपयोग की जाने वाली अन्य सभी चीज़ों से बहुत अधिक अलग था, लेकिन नया logo अधिक बारीकी से Google के अन्य आइकन से मेल खाता है। नया logo Google के standard colors में location pin का है।
App को अपडेट करते हुए Google ने कुछ 5 नए features add किए है। Google Maps अपडेट में एक नया Interface भी मिलता है जिसमें पाँच easy to access tabs शामिल किए है – Explore, Commute, Saved, Contribute and Updates। इनमें से दो tabs बिलकुल नए हैं। वहीं, अगले महीने इस ऐप में Public Transit और Augmented Reality का ऑप्शन भी आने वाला है।
इसके अलावा Google ने एक Mixed mode Commute Option भी introduce किया है। इस feature की मदद से आपको सभी प्रकार के पब्लिक ट्रांसपोर्ट की जानकारी एक साथ मिल जाएगी। Google के statement के अनुसार, “ऐंड्रॉयड के लिए Google मैप्स पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट टैब अब यूजर्स को ऑटो-रिक्शा से पब्लिक ट्रांसपोर्ट तक के बारे में बताता है, सफर में कितना समय लगेगा, और किस स्टेशन पर उन्हें ऑटो-रिक्शा मिल सकता है।”
हालांकि यह Feature अभी केवल Delhi और Bangalore में introduce हुआ है लेकिन ऐसा मानना है की भारत के अन्य शहर में भी यह जल्दी उपलब्ध होगा।
यह थे Google Maps के 15 वें जन्मदिन पे किए गए कुछ major updates । ऐसा कहा जा रहा है की March में कुछ और features भी introduce किए जायेंगे। जैसे की Google Maps की मदद से users जिस सब-वे कार में सफर करने जा रहे है उसमे कितनी भीड़ है यह पता कर सकते है। और यह भी पता कर सकते है उस वक्त temprature कितना होगा।
दोस्तों यह थी Google Maps से जुडी latest News। Online जगत में ऐसी और News और updates के बारे में जानकारी लेने के लिए हमारे DigiHunts Academy के News section से जुड़े रहिए।